Last Updated: Monday, April 28, 2014, 00:21
देहरादून : मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि दो मई से चारधाम यात्रा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रूद्रप्रयाग से जोशीमठ से लेकर बद्रीनाथ तक जाने के पूरे रास्ते से बर्फ हटा दी गयी है और उसे यातायात के लिए खोल दिया गया है।
भीमताल तक के टूटे रास्ते को ठीक कर लिया गया है लेकिन जोशीमठ से लामभगद बिनाकोली के बीच के 300 मीटर की सड़क पर अभी कुछ काम बाकि है। सचिव ने कहा कि हालांकि उससे दो मई से शुरू हो रही यात्रा में बाधा नहीं आएगी। गढ़वाल हिमालय में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री के पट दो मई को खुल रहे हैं।
कुमार वार्षिक चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए फिलहाल रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों के दौरे पर हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ जाने के रास्ते में रूद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक के पैदल रास्ते पर नेहरू पर्वतारोही संस्थान के 700 स्वयंसेवक काम कर रहे हैं। सर्दियों में कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट चार मई को खुलने हैं। चारधाम की यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 00:21