Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 14:55
ठाणे: वसई में 28 जून को अपने घर पर मृत पाए गए कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के पूर्व प्रमुख चारूदत्त देशपांडे को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में टाटा स्टील के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
पुलिस ने बताया कि फोर्ब्स इंडिया के पूर्व संपादक इंद्रजीत गुप्ता की शिकायत के आधार पर टाटा स्टील, जमशेदपुर के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख प्रभात शर्मा को वसई पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत कल गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गुप्ता की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक, टाटा स्टील के कर्मचारी, 57 वर्षीय चारूदत्त को मई 2012 और मई 2013 के बीच लगातार प्रताड़ित किया गया जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। वसई खंड के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत देशपांडे मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, चारूदत्त ने जून में खुदकुशी की। इससे कुछ समय पहले एक प्रमुख पत्रिका में एक आलेख प्रकाशित हुआ था जिसके बाद उन्हें और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल की ओर से अपराध शाखा को कथित खुदकुशी की जांच के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने कहा था कि ‘आलेख बहुत ज्यादा नकारात्मक नहीं था लेकिन टाटा स्टील के कुछ प्रबंधकों ने इसे ऐसा ही माना और इसके लिए चारूदत्त पर इल्जाम लगाया। यह पता चला कि वह दो तीन लोगों से परेशान थे और फोब्र्स के आलेख के बाद उन्हें ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 14:55