छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र आज होगा शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र आज होगा शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र आज होगा शुरूज़ी मीडिया ब्‍यूरो

रायपुर : नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होगा जिसमें भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल को अध्यक्ष चुना जाएगा।

अग्रवाल रविवार शाम तक विधानसभा अध्यक्ष के लिए पर्चा भरने वाले एक मात्र उम्मीदवार थे। नामांकन भरने की समय सीमा आज शाम थी। वह दूसरी बार विधायक बने हैं। एक अधिकारी ने यहां बताया कि सत्र में पांच बैठकें होंगी और उसका समापन 10 जनवरी को होगा।

सोमवार को अस्थायी अध्यक्ष सत्य नारायण शर्मा नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायेंगे। उसके बाद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए जाएंगे। सात जनवरी को राज्यपाल सदन में अभिभाषण देंगे। शेष तीन दिन राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन दिन चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार पूरक बजट भी सत्र में पेश किया जाएगा। नब्बे सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 49 सीटें जीतकर राज्य में लगातार तीसरी बार विधानभा चुनाव में फतह हासिल की है।

First Published: Monday, January 6, 2014, 09:49

comments powered by Disqus