छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक हवलदार सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं ।

सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकबाड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है जिसमें सीआरपीएफ के हवलदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए ।

काबरा ने बताया कि जिले के तोंगपाल और झीरम गांव के करीब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल के जवानों को वहां तैनात किया गया था। जवान जब सड़क की सुरक्षा कर रहे थे तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में एक हवलदार समेत चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्र में अभी भी रूक रूककर गोलीबारी जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है। घायलों को घटनास्थल से निकालने की कोशिश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 12:45

comments powered by Disqus