छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए दो नक्‍सली । Chhattisgarh: Two Maoists killed in an encounter

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए दो नक्‍सली

रायपुर : दक्षिणी छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में गुरुवार को दो नक्सली मारे गए। सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि मराईगुड़ी पुलिस थाने की सीमा के भीतर जंगलों में आज सुबह राज्य और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम की माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई।

अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा बल छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश सीमा पर, राज्य की राजधानी से करीब 500 किलोमीटर दूर जंगल के भीतर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान में लगे थे कि उसी समय उन पर घात लगाकर हमला किया गया।

चंद्राकर ने बताया कि बड़े तेलमा गांव के जंगलों के समीप पुलिस टीम को देखने पर नक्सलियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए। उन्होंने साथ ही बताया कि पुलिस द्वारा भारी गोलीबारी किए जाने पर नक्सली जंगलों में भाग गए। बाद में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव तथा दो एसएलआर राइफलें बरामद कीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल अभी अपने शिविर में नहीं लौटे हैं तथा अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद अतिरिक्त बल घटनास्थल रवाना हो गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 15:04

comments powered by Disqus