Last Updated: Tuesday, April 29, 2014, 09:47
जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार थाना अन्तर्गत ग्राम मेढ़मार में एक महिला के चरित्र पर संदेह व्यक्त कर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने बताया कि दो दिन पहले ग्राम मेढ़मार में घटित इस मामले में पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला के चरित्र पर संदेह व्यक्त कर गांव की ही एक महिला ने उसके साथ मारपीट की थी।
इस मामले में पीड़िता ने बताया कि गांव की शनियारो लोहार ने अपने रिश्तेदारों के साथ आकर उससे मारपीट की थी। बाद में उसके सभी कपड़े फाड़ डाले गए। आरोपियों की मारपीट से बचने के लिए यह महिला इधर उधर भागने लगी लेकिन गांव में किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। फरसाबहार थाना प्रभारी जे एक्का ने इस महिला की रिपोर्ट पर सोमवार को एक महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:47