पुणे में इंजीनियर हत्या मामले में हिंदू राष्ट्र सेना का प्रमुख गिरफ्तार

पुणे में इंजीनियर हत्या मामले में हिंदू राष्ट्र सेना का प्रमुख गिरफ्तार

पुणे में इंजीनियर हत्या मामले में हिंदू राष्ट्र सेना का प्रमुख गिरफ्तार पुणे : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद पुणे के हदपसर में भीड़ की तरफ से की गई 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहसिन शेख की हत्या के सिलसिले में हिंदू राष्ट्र सेना के स्वयंभू प्रमुख धनंजय देसाई को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार देसाई को हत्या और साजिश के तहत भीड़ को भड़काने का आरोपी बनाया गया है। देसाई को पहले लोनी कालभोर थाने में दर्ज भड़काउ भाषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था और इस संदर्भ में उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मोहसिन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

इससे पहले पुलिस ने आज बताया कि 21 वर्षीय एक युवक को बीती रात गिरफ्तार किया गया जो हिंदू राष्ट्र सेना से जुड़ा हुआ है और वह उपनगरीय इलाके के बांकर कॉलोनी में हुई हिंसा की घटना में कथित तौर पर शामिल था। सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहसिन शेख की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर एक मजिस्ट्रेट अदालत ने स्वयंभू संगठन के 17 अन्य कार्यकर्ताओं को 12 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 11, 2014, 08:54

comments powered by Disqus