चीन निर्मित मोबाइल हाथ में फटा, बालक जख्मी

चीन निर्मित मोबाइल हाथ में फटा, बालक जख्मी

इंदौर : मध्य प्रदेश के देवास जिले में 10 वर्षीय बालक के हाथ में चीन निर्मित मोबाइल फट गया। इससे बालक बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर उदय नगर गांव में अरिहंत (10) के हाथ में मोबाइल कल रात तब फटा, जब वह इसे चार्ज करते वक्त इस पर गेम खेल रहा था। यह चीन निर्मित सस्ता मोबाइल करीब दो साल पहले खरीदा गया था।

सूत्रों ने बताया कि मोबाइल में अचानक हुए विस्फोट से बालक की उंगलियों की हड्डियां कई जगह से टूट गयीं। इसके अलावा, उसके चेहरे और आंखों को भी चोटें आयीं। बुरी तरह घायल बालक को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि मोबाइल विस्फोट के शिकार बालक की जान को हालांकि कोई खतरा नहीं है। लेकिन उसकी एक अंगुली में खून का संचार बंद हो चुका है। अगर इस अंगुली की हालत में जल्द सुधार नहीं होता है, तो इसे काटना पड़ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 14:29

comments powered by Disqus