11 आदिवासी लड़कों का खतना अवैध घोषित किया

11 आदिवासी लड़कों का खतना अवैध घोषित किया

शिलांग : सरकारी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 11 आदिवासी लड़कों के ‘पारंपरिक खतना’ की मजिस्ट्रेट जांच में इसे अवैध घोषित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राई-भोई और पूर्वी जयंतिया हिल्स जिलों के 11 लड़कों का पूर्वोत्तर के इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) में 4, 5 और 6 अक्तूबर को उनके अभिभावकों से बिना सहमति प्राप्त किए खतना किया गया। ये सभी बच्चे एक अनाथाश्रम में रहते हैं।

मामला तब प्रकाश में आया जब एक युवक संगठन सेंग सामला नोंग शिलियांग उमखेन ने इस पर हो-हल्ला मचाया और संस्थान के एक वरीय चिकित्सक पर ‘धार्मिक रीति-रिवाज’ की आड़ में शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसके बाद राज्य सरकार ने मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश दिया। पूर्वी खासी जिलाधिकारी की रिपोर्ट पिछले शनिवार को राज्य सरकार को सौंपी गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 5, 2013, 19:55

comments powered by Disqus