Last Updated: Monday, May 5, 2014, 12:42
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं हैं। पुलिस के अनुसार, पूर्णिया से एक विवाह समारोह में भाग लेकर कुछ लोग एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर खगड़िया लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर बिमला चौक के पास स्कॉर्पियो पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वह एक ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल दो लोगों का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वाहन चालक फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 12:42