सोशल साइट पर सुसाइड नोट डालकर कर ली खुदकुशी

सोशल साइट पर सुसाइड नोट डालकर कर ली खुदकुशी

सोशल साइट पर सुसाइड नोट डालकर कर ली खुदकुशीरोहतक : एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर सुसाइड नोट डालने के बाद 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में डेटा एंट्री आपरेटर के तौर पर काम करने वाले नवीन अरोड़ा ने कल रात सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपना सुसाइड नोट अपलोड किया था।

पुलिस ने कहा कि परिवार के एक सदस्य ने अरोड़ा का शव आज सुबह पंखे से लटका देखा। शुरूआती जांच के अनुसार, कहा जा रहा है कि अरोड़ा किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से नाराज चल रहा था और उसने अपने सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया है। पुलिस ने कहा कि वे आत्महत्या के कारणों का पता करने के लिए इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरोड़ा के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 21, 2013, 19:22

comments powered by Disqus