अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतअहमदाबाद : कांग्रेस की गुजरात इकाई ने नरेंद्र मोदी के सहयोगी एवं भाजपा महासचिव अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष दर्ज कराई है।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल कन्वेनर निकुंज बालर ने कहा कि शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित गुजरात भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदम्बिका पाल के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गुजरात भवन सरकारी संपत्ति है और किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 09:39

comments powered by Disqus