उत्तराखंड सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

उत्तराखंड सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ मंगलवार को एक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सत्तारूढ़ पार्टी ने सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किए हैं। अविश्वास प्रस्ताव ऐसे समय में लाया जा रहा है, जब मुख्यमंत्री ने विभागों का बंटवारा भी नहीं किया है।

70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 33 और भाजपा के 30 सदस्य हैं। कांग्रेस सरकार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तीन, उत्तराखंड क्रांति दल के एक और तीन निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाने में कामयाब रही है। पार्टी ने विजय बहुगुणा के काम, विशेषकर जून 2012 में अचानक आई बाढ़ के दौरान पुनर्वास के काम से, कथित रूप से असंतुष्ट होकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनकी जगह हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 15:20

comments powered by Disqus