Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 00:06
बुलन्दशहर : जिले के खुर्जा देहात के सैदा फरीदपुर गांव में मंगलवार दोपहर दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बुलन्दशहर के पुलिस अधीक्षक (देहात) विजय गौतम ने बताया कि खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। इसमें बलवीर (45), ओमप्रकाश (48) और इन्द्रपाल की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण पीएसी तैनात की गई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सूचना मिलने के बाद जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 00:06