Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 11:04
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। अब केजरीवाल पर कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने दिल्ली हाईकोर्ट में 2 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा ठोका है। भड़ाना फरीदाबाद से सांसद हैं। सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को भ्रष्ट नेता बताने वाले केजरीवाल अब खुद ही फंसते दिख रहे हैं।
भड़ाना का कहना है कि केजरीवाल खुद को ईमानदार बताकर दूसरे नेताओं को भ्रष्टाचार का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। उन्हें यह अधिकार किसने दिया है। केजरीवाल ने खुद को जनता के लिए कुछ नहीं किया और जो नेता जनता की सेवा कर रहे हैं उन्हें भ्रष्ट बता रहे हैं। केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं और जनता उनकी सच्चाई जान चुकी हैं।
भड़ाना ने कहा कि केजरीवाल ने जो गलत तरीके से कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया है वह सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को कोर्ट का नोटिस मिल गया होगा या फिर रविवार तक मिल जाएगा।
First Published: Sunday, February 16, 2014, 11:00