कैलाश जोशी का विडियो, टिकट बेचने का आरोप, जोशी ने कहा-बकवास

कैलाश जोशी का विडियो, टिकट बेचने का आरोप, जोशी ने कहा-बकवास

कैलाश जोशी का विडियो, टिकट बेचने का आरोप, जोशी ने कहा-बकवासभोपाल: कांग्रेस ने एक टेलीविजन समाचार चैनल द्वारा किए गए कथित स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी पर भोपाल लोकसभा सीट के लिए टेलीफोन पर किसी अनजान नेता से एक करोड़ रूपये में टिकट का सौदा करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस सचिव एवं पार्टी में मध्यप्रदेश मामलों के प्रभारी राकेश कालिया ने प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप लगाते हुए एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो-ऑडियो सीडी भी उपलब्ध कराई। इसमें जोशी को टेलीफोन पर बात करते दर्शाया गया है, जिसमें वह किसी से भोपाल के लिए एक करोड़ रूपये की चर्चा कर रहे हैं।

दूसरी ओर, जोशी ने अपने एक बयान में कहा है कि सभी आरोप गलत हैं। उन्होने कहा, ‘मैने एक करोड़ रूपये की बात नहीं की, कार्यकर्ताओं से चुनाव खर्च की बात कर रहा था’।

कालिया ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा में शीर्ष स्तर पर टिकट वितरण में भारी खरीद-फरोख्त चल रही है, इसलिए टिकट वितरण में विलंब हो रहा है। इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि पार्टी के संस्थापक सदस्य कैलाश जोशी खुलेआम टीवी पर भोपाल संसदीय सीट की सौदेबाजी करते नजर आ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 09:34

comments powered by Disqus