AAP पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हमारे सब्र की परीक्षा ना ले, झूठे वादों से जीता चुनाव

AAP पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हमारे सब्र की परीक्षा ना ले, झूठे वादों से जीता चुनाव

AAP पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हमारे सब्र की परीक्षा ना ले, झूठे वादों से जीता चुनावज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। दिल्ली के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने `आप` को कटघरे में ला खड़ा किया है। उन्होंने `आप` पर आरोप लगाया कि उसने झूठे वादों से चुनाव जीता है। लवली ने कहा कि हम नहीं चाहते कि दिल्ली की जनता दोबारा चुनाव झेले। उन्होंने कहा कि `आप` हमारे सब्र की परीक्षा ना लें और उसे भाषा पर संयम रखना चाहिए।

गौर हो कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार गठन के मुद्दे पर सोमवार को फैसला करेगी। अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी को सरकार गठन के मुद्दे पर एसएमएस, ईमेल और आईवीआरएस कालों के जरिये करीब 5.35 लाख सुझाव मिले हैं।

इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार के गठन के लिए केन्द्र द्वारा दी गई समयसीमा के सामने नहीं झुकेगी। उन्होंने कहा कि हम किसी अन्य की इस बात पर नहीं झुकेंगे कि आपको दिल्ली में सरकार लोगों से सलाह मशविरा के बगैर बनानी चाहिए।




First Published: Friday, December 20, 2013, 12:25

comments powered by Disqus