कांग्रेस ने बनाई थी संसद में हंगामे की योजना : जगन

कांग्रेस ने बनाई थी संसद में हंगामे की योजना : जगन

कांग्रेस ने बनाई थी संसद में हंगामे की योजना : जगननई दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि लोकसभा में शुक्रवार को हुए हंगामे की जिम्मेदार कांग्रेस है।

आंध्र प्रदेश के सांसद एल.राजगोपाल ने लोकसभा में पेप्पर स्प्रे का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया और 16 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। जगन ने यहां कहा कि सदन में हंगामे की योजना कांग्रेस द्वारा बनाई गई थी। संसद में पेप्पर स्प्रे का इस्तेमाल करने वाला शख्स कौन है? यह राजगोपाल थे, जो कुछ दिन पहले तक कांग्रेस के सदस्य थे।

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन सहित आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्से के लोग राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जगन ने कहा कि निलंबित सांसदों में अधिकांश सीमांध्र से हैं। सदन में प्रदर्शन के लिए अब कोई मौजूद नहीं है। इसलिए, इसकी योजना कांग्रेस ने बनाई थी। लोकसभा से निलंबित किए गए 16 सांसदों में जगन भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 12:58

comments powered by Disqus