Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 22:25
नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के मद्देनजर पार्टी पुनर्निर्माण के प्रयासों के तहत आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी की 14 जिला एवं 140 ब्लॉक कमेटियों को भंग कर दिया। यह निर्णय दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के तत्काल बाद घोषित किया गया।
दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख मुकेश शर्मा ने कहा, ‘दिल्ली में पार्टी की 14 जिला कमेटियों और 140 ब्लॉक कमेटियों को भंग कर दिया गया है।’ लोकसभा चुनाव में दिल्ली में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि उसके सभी सात सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पार्टी के दो केंद्रीय मंत्रियों तो अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहे थे।
कांग्रेस को गत दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि लगातार 15 वषरें तक शासन करने के बाद उसे 70 सदस्यीय विधानसभा में मात्र आठ सीटें ही मिल पायी थीं।
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने दिल्ली में पार्टी संगठन के पुनर्गठन तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए लवली को खुली छूट दी है। ऐसा समझा जाता है कि लवली ने कांग्रेस की दिल्ली में हार पर अपना आंकलन दिया और सोनिया को पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी।
शर्मा ने बताया कि पार्टी की जिला एवं ब्लॉक कमेटियों को भंग करने का निर्णय लवली और कांग्रेस महासचिव एवं दिल्ली मामलों के प्रभारी शकील अहमद के बीच बैठक में किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 22:25