कांग्रेस नेता वालिया ने राजनाथ से मुलाकात की?

कांग्रेस नेता वालिया ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की?

कांग्रेस नेता वालिया ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की?नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के नेता और राज्य में तीन बार मंत्री रहे ए.के.वालिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। यह जानकारी भाजपा के एक सूत्र ने बुधवार को दी, लेकिन वालिया ने इस खबर का खंडन किया है।

सूत्रों के मुताबिक राजनाथजी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से एक दिन पहले 11 मई को वालिया से मुलाकात की है। दिल्ली में शीला दीक्षित नीत कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे वालिया ने इस खबर को झूठा करार दिया है।

वालिया ने कहा कि मैंने राजनाथ सिंह से कभी मुलाकात नहीं की। यह आधारहीन है। यह कांग्रेस को कमजोर करने का षडयंत्र है। वालिया दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं और उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) के विनोद कुमार बिन्नी ने पिछले विधानसभा चुनाव में हराया था, जिन्होंने खुद बाद में पार्टी से अलग हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 14:33

comments powered by Disqus