Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 17:12
ईटानगर : देश में दूसरे सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले कांग्रेस नेता गेगांग अपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा में शामिल हो गए हैं । वह लगभग 22 साल तक मुख्यमंत्री रहे ।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि अपांग ने अरूणाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष को 17 फरवरी को लिखे पत्र में पार्टी की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । अरूणाचल प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष ताई टागक ने यहां कहा कि नयी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में वह भाजपा में शामिल हो गए ।
टागक ने कहा कि पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट में 22 फरवरी को होने वाली विजय संकल्प अभियान रैली के दौरान औपचारिक घोषणा की जाएगी । रैली को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे । अपांग भाजपा के लिए नए नहीं हैं क्योंकि 2003 में उन्होंने राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार का 42 दिनों तक नेतृत्व किया था । (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 17:12