कांग्रेस विधायक अबु नासिर खान चौधरी TMC में शामिल

कांग्रेस विधायक अबु नासिर खान चौधरी TMC में शामिल

कोलकाता : सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों से पहले तब बल मिला जब कांग्रेस विधायक अबु नासिर खान चौधरी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह कल राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।

चौधरी ने कहा, ‘मैं कल तृणमूल कांग्रेस में शामिल होऊंगा जब इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी और मैं तृणमूल उम्मीदवारों के लिए मतदान भी करूंगा।’ चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल रॉय और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी की मौजूदगी में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

चौधरी माल्दा के कद्दावर नेता दिवंगत ए बी ए गनी खान चौधरी के भाई हैं।

चौधरी राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री थे और पश्चिम बंगाल के उन छह मंत्रियों में शामिल थे जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के सितंबर 2012 में संप्रग सरकार से अपनी पार्टी का समर्थन वापस लेने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

शुजापुर के विधायक चौधरी ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी।

कांग्रेस पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की उनकी योजना का तात्कालिक कारण उनकी भतीजी और माल्दा उत्तर संसदीय क्षेत्र से सांसद मौसम नूर को माल्दा जिला कांग्रेस प्रमुख बनाना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 6, 2014, 18:13

comments powered by Disqus