कांग्रेस सांसद ने अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ छेड़छाड़ से किया इनकार

कांग्रेस सांसद ने अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ छेड़छाड़ से किया इनकार

कांग्रेस सांसद ने अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ छेड़छाड़ से किया इनकारकोल्लम (केरल) : मलयालम सिनेमा की अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ कल शाम यहां एक समारोह में कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के मामले में विवादों में घिरे कांग्रेस सांसद एन. पीताम्बरा कुरूप ने ऐसे किसी भी कृत्य का जोरदार खंडन किया है।

कांग्रेस सांसद ने अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ छेड़छाड़ से किया इनकार

लोकसभा में कोल्लम का प्रतिनिधित्व करने वाले 73 वर्षीय कुरूप ने यहां मीडिया से कहा, यह पूरी तरह असत्य है। इस घटना के सिलसिले में मीडिया के एक हिस्से में मेरा नाम आने के बाद मैं ऐसा कह रहा हूं। श्वेता ने कल अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले का नाम लिए बगैर कहा था कि कल शाम प्रेसीडेंट ट्रॉफी नाव रेसिंग समारोह स्थल पर उनसे दुर्व्यवहार हुआ। मीडिया के फुटेज में दिखाया गया कि कुरूप उन्हें छू रहे हैं जिसके बाद सांसद ने बयान जारी किया। सांसद ने आज कहा कि यह काफी दुखदायी है कि उनका नाम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा गया और वह अपने को मजबूत साक्ष्यों के साथ निर्दोष साबित करेंगे।

उन्होंने कहा, फिलहाल इसे सिर्फ राजनीति से प्रेरित माना जाना चाहिए जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं। यह दुखदायी है कि सिर्फ नेता होने के कारण मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण हमला किया जा सकता है। घटना की मलयालम फिल्म से जुड़े लोगों और महिलाओं ने कड़ी निंदा की है और घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने इस सिलसिले में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 15:53

comments powered by Disqus