गुजरात में बीजेपी को रोकने को कांग्रेस की नई रणनीति

गुजरात में बीजेपी को रोकने को कांग्रेस की नई रणनीति

अहमदाबाद : कांग्रेस ने भाजपा को गुजरात में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने से रोकने के लिए राज्य के मध्य एवं जनजातीय क्षेत्र में अपने गढों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।

गुजरात भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। ऐसे में भाजपा ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज का लक्ष्य तय किया है। हालांकि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में यहां अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में उसका प्रदर्शन औसत रहा था। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि हालांकि ऐसा माहौल बनाया गया है कि देश में मोदी की लहर है, लेकिन हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि गुजरात में लोकसभा चुनाव परिणाम वैसे नहीं हों जैसी कि उनके बारे में भविष्यवाणी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हम लगभग पिछली बार जितनी ही सीटें जीतेंगे या एक या दो सीटें और जीत सकते हैं। कांग्रेस ने 2009 लोकसभा चुनावों में 26 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में इसने 12 सीटों पर कब्जा किया था। कांग्रेस सौराष्ट्र में कुछ सीटों के अलावा मध्य गुजरात में ध्यान केंद्रित करेगी, जहां पार्टी को जीत का पूरा विश्वास है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 10:52

comments powered by Disqus