कांग्रेस ने राजस्थान चुनावों के लिए पहली सूची जारी की

कांग्रेस ने राजस्थान चुनावों के लिए पहली सूची जारी की

नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार देर रात राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 63 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शांति धारीवाल समेत उनके कैबिनेट के कई सहयोगियों के नाम शामिल हैं।

गहलोत को उनके अपने राजनीतिक गढ़ सरदारपुरा से खड़ा किया गया है वहीं धारीवाल को कोटा उत्तर से दोबारा टिकट दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत को श्रीमाधोपुर से खड़ा किया गया है। पूर्व सांसदों विश्वेंद्र सिंह और कर्नल सोनाराम को क्रमश: दीग-कुम्हेर और बायतू से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

गोला फेंक खिलाड़ी कृष्णा पुनिया को सदलपुर से जबकि पूर्व प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष बीडी कल्ला को बीकानेर की एक सीट से टिकट दिया गया है।

वहीं वरिष्ठ मंत्री रघु शर्मा को केकरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 3, 2013, 12:53

comments powered by Disqus