वीआईपी कल्चर पर लोगों को ‘भ्रमित’ कर रही AAP : कांग्रेस

वीआईपी कल्चर पर लोगों को ‘भ्रमित’ कर रही AAP : कांग्रेस

वीआईपी कल्चर पर लोगों को ‘भ्रमित’ कर रही AAP : कांग्रेसनई दिल्ली : वीआईपी संस्कृति पर लोगों को ‘‘भ्रमित’’ करने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और कहा कि दूरदर्शिता बयान और वास्तविकता में अंतर है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री राखी बिड़ला की कार के शीशे पर क्रिकेट की गेंद लगने के बाद शिकायत दर्ज कराने के मुद्दे पर मंत्री की आलोचना करते हुए कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘‘बच्चे जब छत पर खेल रहे थे तो कार पर क्रिकेट की गेंद लग गई । अगर बिड़ला मंत्री या वीआईपी नहीं होतीं तो क्या पुलिस ने मामला दर्ज किया होता ? जिस बच्चे की गेंद कार पर लगी वह इतना डरा हुआ है कि घटना के बाद स्कूल नहीं जा रहा है।’’ ओखला विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले खान ने कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर के भाषण में आधारभूत ढांचे या मूल्यवृद्धि की कोई चर्चा नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 10:06

comments powered by Disqus