`जासूसी केस में सियासत के निचले स्तर पर उतरी कांग्रेस`

`जासूसी केस में सियासत के निचले स्तर पर उतरी कांग्रेस`

`जासूसी केस में सियासत के निचले स्तर पर उतरी कांग्रेस`रायपुर: गुजरात में ‘जासूसी’ मामले में जांच आयोग के गठन को ‘राजनैतिक बदला’ बताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति के निचले स्तर तक गिर रही है।

जांच आयोग के गठन को राज्यों का अपमान और उनके अधिकार क्षेत्र को अतिक्रमण बताते हुए सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद निचले स्तर तक की राजनीति पर उतर आई है। इन चुनावों में भाजपा से चार राज्यों में हार गई थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कथित रूप से मोदी के आदेश पर गुजरात पुलिस द्वारा की गई महिलाओं की अवैध जासूसी के मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने का फैसला किया था।

सिंह ने एक बयान में कहा कि केंद्र द्वारा लिया गया यह निर्णय (जांच आयोग के गठन का फैसला) एक अनैतिक कदम है। इससे केंद्र और राज्यों के बीच कानूनी, राजनैतिक और प्रशासनिक विवाद शुरू हो सकते हैं।

गौर हो कि गुजरात में एक लड़की की जासूसी मामले की जांच अब एक केंद्रीय जांच आयोग करेगा। कैबिनेट ने कलइस सिलसिले में फैसला करते हुए जांच के लिए तीन महीने का वक्त तय किया। (एजेंसी)


First Published: Friday, December 27, 2013, 13:27

comments powered by Disqus