Last Updated: Saturday, February 8, 2014, 09:36
अमेठी : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास द्वारा अमेठी की जनता से संपर्क कायम करने के बाद कांग्रेस नेता अपने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में संप्रग सरकार द्वारा किए गए काम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उसके 16 प्रखंडों में चार दिवसीय पदयात्रा निकालेंगे।
पार्टी सू़त्रों ने आज यहां बताया कि 15 फरवरी को चार दिवसीय यात्रा शुरू होगी जिसमें सभी प्रखंडों से 25 कांग्रेस कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में हर जगह पैदल जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक अमेठी जिले और प्रदेश, प्रखंड और न्याय पंचायत के पदाधिकारियों ने आज मुंशीगंज में एक बैठक की और यह अभियान निकालने का फैसला किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 8, 2014, 09:36