अनुबंधित कर्मचारियों को लेकर योजनाएं शुरू करेगी दिल्ली सरकार

अनुबंधित कर्मचारियों को लेकर योजनाएं शुरू करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने के मकसद से यहां के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर कदम उठा रही है। पिछली सरकार के दौरान दो सितम्बर, 2002 को गठित ‘दिल्ली भवन एवं अतिरिक्त निर्माण कल्याण बोर्ड’ के पास फिलहाल 1,200 करोड़ रूपये की राशि है जिसका इस्तेमाल नहीं हुआ है। श्रम मंत्री गिरीश सोनी इस राशि का इस्तेमाल नयी योजनाओं के लिए करेंगे।

सोनी ने कहा, ‘‘निर्माण कार्य श्रमिक सबसे ज्यादा शोषित तबका है और उनकी हालत दयनीय है। इसमें बड़ा हिस्सा प्रवासियों का है। उनके पास किसी तरह की सुविधाएं नहीं है। वे शिक्षित नहीं हैं और अपने अधिकारों को लेकर जागरूक भी नहीं हैं।’’ मंत्री ने नयी योजनाओं के तहत इस राशि का उपयोग करने की योजना बनाई है ताकि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए मजदूरी और काम के घंटे का नियमन कर सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने हाल ही में इस संदर्भ में श्रम विभाग के आयुक्त के साथ बैठक की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 5, 2014, 14:10

comments powered by Disqus