भ्रष्टाचारियों को गोली मार देनी चाहिए : सीआईसी

भ्रष्टाचारियों को गोली मार देनी चाहिए : सीआईसी

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्य सूचना आयुक्त सिबी मैथ्यू ने गुरुवार को कहा कि चीन की ही तरह यहां भी भ्रष्टों को गोली मार देनी चाहिए। मैथ्यू ने यह टिप्पणी यहां एक सेमिनार में की। निगरानी एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो की स्वर्ण जयंती के मौके पर सेमिनार का आयोजन किया गया था।

कभी ब्यूरो के प्रमुख रह चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक मैथ्यू पूर्व की वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल में मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए। उन्होंने कहा, `निगरानी के मामलों में अनिश्चितकालीन विलंब होता है..इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।` उन्होंने कहा, `त्वरित अदालतों में निगरानी के मामलों की सुनवाई होनी चाहिए, क्योंकि वर्षो के बाद भी न्याय मिलने की कोई आशा नहीं रहती है।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 23:06

comments powered by Disqus