केरल के 160 केंद्रों में होगी मतगणना: चुनाव आयोग

केरल के 160 केंद्रों में होगी मतगणना: CEO

तिरूवनंतपुरम: केरल में लोकसभा की 20 सीटों पर 10 अप्रैल को हुए मतदान के बाद अब मतगणना का काम सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। केरल की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नलिनी नेट्टो ने एक संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि राज्य में 16 मई को 160 केंद्रों पर मतगणना होगी।

उन्होंने कहा, ‘160 मतगणना हॉलों में से 20 में डाक के जरिए आने वाले मतों की गणना की जाएगी। इस प्रक्रिया में कुल 56 मतगणना पर्यवेक्षक और लगभग 7,500 अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है।’ उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को राज्य में कुल 29 परिसरों में त्रि-स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा और मतगणना को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिए केंद्रीय बलों की कुल 36 कंपनियां तैनात की गई हैं।

एक सवाल के जवाब में नेट्टो ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मतदान के दौरान फर्जी वोट डाले गए। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील मतदानकेंद्रों पर विशेष सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और इनकी सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान कर रहे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें भी इस विषय में कोई शिकायत है, वे लोग अदालत का रूख कर सकते हैं। केरल से 20 लोकसभा सांसदों के चयन के लिए 2.43 करोड़ मतदाताओं में से कुल 74.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के बीच है। राज्य से छह केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल 269 उम्मीदवार मैदान में है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 15:35

comments powered by Disqus