देश को मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत: उद्धव ठाकरे । country needs a strong Prime Minister: Uddhav Thackeray

देश को मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत: उद्धव ठाकरे

देश को मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत: उद्धव ठाकरेज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को अपने समर्थन की बात दोहराई और कहा कि भारत को एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है।

शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के एक वर्ष बाद शिवसेना की पहली दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चूंकि कमजोर पड़ गई है, इसलिए भारत का नेतृत्व करने के लिए एक ताकतवर व्यक्ति की आवश्यकता है। ठाकरे ने अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर कहा कि शिवसेना मुस्लिम विरोधी नहीं है, लेकिन वह कांग्रेस द्वारा मुस्लिम वोट पाने के लिए तथाकथित तौर पर मुस्लिमों को फुसलाने की नीति का विरोध करती है।

अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उद्धव ठाकरे ने केंद्र एवं राज्य सरकारों पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार की जमकर आलोचना की।

ठाकरे ने कहा कि शरद पवार को महाराष्ट्र में गरीबी के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों से ज्यादा क्रिकेट की चिंता रहती है। ठाकरे ने आगे कहा कि शरद पवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करने की बजाय अपने भतीजे (अजित पवार) के भ्रष्टाचार के विरुद्ध क्यों नहीं बोलते? शिवसेना के अंदर लोकतंत्र बने रहने का आश्वासन देते हुए ठाकरे ने कहा कि वह बिना किसी दबाव में आए गंभीरता से विचार करने के बाद ही निर्णय लेंगे।

ठाकरे ने कहा कि जब तक आपका विश्वास और समर्थन मेरे साथ है, मैं शिवसेना का अध्यक्ष बना रहूंगा। लेकिन जिस दिन मुझसे आपका विश्वास उठ जाएगा, मैं उसी दिन इस्तीफा दे दूंगा।

First Published: Monday, October 14, 2013, 08:46

comments powered by Disqus