Last Updated: Friday, January 10, 2014, 15:05
कानपुर : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पूर्व सपा नेता अमर सिंह, उनकी पत्नी पंकजा सिंह तथा अन्य के खिलाफ चल रहे धन शोधन,भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में कानपुर की एक अदालत में चल रहे विचाराधीन मुकदमें में पुलिस की रिपोर्ट तथा मुकदमा लिखाने वाले वादी द्वारा अब मुकदमा न लड़ने की बात कहने से इन सभी को राहत मिल गयी है और अभियोजन की अंतिम आख्या रिपोर्ट स्वीकार कर ली है जिसके बाद अब यह मुकदमा बंद हो गया।
गौरतलब है कि चकेरी इलाके के रहने वाले शिवाकांत त्रिपाठी ने 15 अक्टूबर 2009 को बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन में राज्य सभा सांसद अमर सिंह उनकी पत्नी पंकजा सिंह, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । इस मुकदमें में उन्होंने आरोप लगाया था कि अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य विकास परिषद के अध्यक्ष होते हुये अपनी खुद की कंपनियों को करोड़ों रूपये का गलत तरीके से फायदा पहुंचाया है । उन्होंने अमर सिंह, अमिताभ बच्चन व अन्य पर करीब एक दर्जन कंपनियों के जरिये मनीलांड्रिंग का करने का आरोप लगाया था । उनका आरोप था कि अमर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोकसेवक होते हुये गलत तरीके से इन कंपनियों के जरिये काफी पैसा अर्जित किया था ।
एफआईआर लिखाने वाले वादी शिवाकांत त्रिपाठी ने आज बताया कि चूंकि उनका स्वास्थ्य खराब है और अभी हाल ही में उनको दिल का दौरा पड़ा था इसलिये उन्होंने 19 दिसंबर 2013 को अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह अपने मामले को अब और अदालत में नही लड़ना चाहते है इस लिये वह अपनी याचिका को और अधिक बल नही देना चाहते है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 15:05