कॉमरेड समीर आचारजी माकपा से किए गए आउट

कॉमरेड समीर आचारजी माकपा से किए गए आउट

अगरतला : त्रिपुरा में नोटों के बिस्तर पर लेटने वाले माकपा नेता समीर आचारजी को ‘नैतिक कार्यों’ और पार्टी की छवि खराब करने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

दुकली संभागीय कमेटी के सचिव सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि बनकुमारी स्थानीय कमेटी के सदस्य समर आचारजी को अनैतिक कार्यों, पार्टी की छवि खराब करने और अवैध तरीके से रकम इकट्ठा करने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि कल शाम दुकली संभागीय कमेटी से विचार विमर्श के बाद पार्टी से आचारजी को निलंबित करने का फैसला किया गया। पेशे से ठेकेदार आचारजी को गुरूवार को टेलीविजन फुटेज में नोटों की गड्डियों पर लेटे हुए दिखाया गया था।

इस वीडियो में आचारजी कह रहे हैं, ‘मैंने अपने बैंक खाते से 20 लाख रुपए निकाले और नोटों के बिस्तर पर सोने का अपना वर्षों पुराना सपना पूरा किया।’ बीते गुरुवार को प्रसारित इस वीडियो में माकपा ने इसके साथ ही कहा कि वह पार्टी के अन्य सदस्यों की तरह पाखंडी नहीं हैं जो यूं तो ढेरों धन दबाए बैठे हैं, लेकिन खुद को सर्वहारा के तौर पर दिखाते हैं।

चक्रवर्ती ने कहा कि मामला 10 अक्तूबर को पार्टी के ध्यान में आया और संभागीय कमेटी ने इस कृत्य के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 15:14

comments powered by Disqus