नोटों के बिस्तर पर लेटने वाला माकपा नेता संकट में

नोटों के बिस्तर पर लेटने वाला माकपा नेता संकट में

अगरतला : वामपंथ शासित त्रिपुरा में अपना एक पुराना सपना पूरा करने के लिए अपने बैंक खाते से निकाली गई नकदी के बिस्तर पर लेटने वाले माकपा नेता संकट में घिरते दिख रहे हैं।

टीवी पर प्रसारित एक वीडियो में यहां माकपा की जोगेंद्रनगर समिति के सदस्य एवं पेशे से ठेकेदार रहे समर आचार्य को नोटों की गड्डियों पर लेटे हुए दिखाया गया था।

इस वीडियो में आचार्य कह रहे हैं, ‘‘मैंने अपने बैंक खाते से 20 लाख रुपए निकाले और नोटों के बिस्तर पर सोने का अपना वर्षों पुराना सपना पूरा किया।’’ बीते गुरुवार को प्रसारित इस वीडियो में माकपा ने इसके साथ ही कहा कि वह पार्टी के अन्य सदस्यों की तरह पाखंडी नहीं हैं, जो खुद तो ढेरों धन दबाए बैठे हैं और खुद को सर्वहारा के तौर पर दिखाते हैं।

माकपा के राज्य सचिव बिजन धर ने कहा, ‘‘पार्टी द्वारा की गई शुरुआती जांच से पता चलता है कि आचार्य ने खुद अपने मोबाइल फोन से यह वीडियो लिया, जो उनके मित्र ने एक टेलीविजन चैनल को लीक कर दिया।’’

धर ने कहा कि पार्टी की अगरतला सदर संभागीय समिति ने जांच पूरी कर ली है। इस मामले पर पार्टी बैठक में चर्चा होगी, जो आचार्य के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस प्रकार के अनैतिक कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं। ऐसा लगता है कि उनके खिलाफ उच्चतम संभव दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।’’ मौके का फायदा उठाते हुए राज्य की विपक्षी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रतन लाल नाथ ने वामपंथी नेताओं और मंत्रियों की चल अचल संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है।

नाथ ने कहा, ‘‘यह घटना दिखाती है कि वह पार्टी भ्रष्ट है और उसके नेताओं ने सार्वजनिक धन का दुरपयोग करने अकूत धन अर्जित किया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 17:56

comments powered by Disqus