Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 08:56
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के 16 वर्षीय लड़की के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले पर निशाने पर आने के बीच राज्य सरकार के एक मंत्री ने कहा कि विपक्षी माकपा प्रशासन को परेशान करने के लिए शव पर राजनीति कर रही है।
शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘माकपा ने जनता के बीच स्वीकार्यता खो दी है इसलिए शवों पर राजनीति करने के लिए उनके नेता गांवों के स्वयंभू प्रधान बन गए हैं।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘विपक्षी पार्टी के रूप में वह मानती है कि उसे सरकार के सभी अच्छे कार्यों का विरोध करना है।’’ उन्होंने कहा कि मृत शरीरों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह गंदी संस्कृति का संकेत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 08:56