क्राइम रिपोर्टर: पार्श्‍वगायक सोनू निगम को अंडरवर्ल्‍ड की धमकी । Crime Reporter: Bollywood star sonu nigam gets threat from underworld

क्राइम रिपोर्टर: पार्श्‍वगायक सोनू निगम को अंडरवर्ल्‍ड की धमकी

क्राइम रिपोर्टर: पार्श्‍वगायक सोनू निगम को अंडरवर्ल्‍ड की धमकीज़ी मीडिया/क्राइम रिपोर्टर

बॉलीवुड के कामयाब सितारों को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने का सिलसिला पुराना नहीं है। लेकिन अब इसका शिकार बने हैं, पार्श्वगायक और अभिनेता सोनू निगम। जिसे देश के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी तथा अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

सोनू निगम के मुताबिक पिछले कुछ समय से `डी` कंपनी के डॉन छोटा शकील की तरफ सोनू को धमकी भरे फोन कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं। धमकी में सोनू निगम को उनकी शो आयोजित करने वाली ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी के साथ जारी करार को तोड़कर दुबई स्थित डॉन की बताई कंपनी से करार करने को कहा जा रहा है। डॉन की धमकियों में कहा जा रहा है कि अगर सोनू निगम ने उनका कहना नहीं माना तो मुंबई के एक बड़े प्रभावशाली परिवार की महिला के साथ सोनू निगम की मित्रता की पोल खोलकर उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा। अंडरवर्ल्ड डॉन का दावा है कि उसके पास सोनू निगम और उनकी इस महिला मित्र के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है।

सोनू निगम ने इस वक्त विदेश में मौजूद हैं, लिहाजा इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत (एफआईआर) दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन सोनू ने मुंबई पुलिस को फोन पर इस पूरे मामले की जानकारी दे दी है, पुलिस इस शिकायत के बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने जा रही है। सोनू निगम की मौजूदा ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी ने उनके लिए अगले साल एक वर्ल्ड टूर आयोजित किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी सितारे भी हिस्सा लेंगे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छोटा शकील चाहता है कि सोनू निगम यह करार दुबई में बसे डॉन के खास अल्ताफ की कंपनी के साथ करार करें। पिछले एक महीने में छोटा शकील और अल्ताफ ने इस सिलसिले में कई बार सोनू निगम को फोन किया और जब उन्होंने उनके कॉल उठाने बंद कर दिए, तो उन्होंने एसएमएस में धमकियां देनी शुरू कर दीं।


यौन प्रताड़ना से तंग महिला ने आग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश

दिल्ली के अंबेडकर कॉलेज में लैब असिस्टेंट की नौकरी कर ही 36 साल की पवित्रा भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर 6 के सामने खुद को आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। उसे एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल करवाया जा चुका है। महिला का शरीर 90 फीसदी झुलस चुका है।

दो साल पहले पवित्रा ने आरोप लगाया था कि उसके कॉलेज का प्रिंसिपल जीएल बजाज उसे सेक्चुअली हेरेस (यौन प्रताड़ना) कर रहा है। प्रिंसिपल बार-बार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। संबंध ना बनाने पर उसे परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायत पवित्रा ने कॉलेज प्रबंधन से की, लिहाजा कमेटी बनाकर प्रिंसिपल ने मिलीभगत की और खुद को निर्दोष साबित करवा लिया और उल्टा उसी पर आरोप लगा दिया कि पवित्रा झूठा आरोप लगा रही है। इस आरोप के बाद कॉलेज ने उसे नौकरी से भी टर्मिनेट कर दिया।

कॉलेज प्रबंधन ने प्रिंसिपल के इशारे पर काम किया। 2 साल से पवित्रा अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। वह मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास गई, उप राज्यपाल के पास गई, पुलिस के पास गई, महिला आयोग के पास गई लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं हुई। हारकर इंसाफ न मिलने पर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। पवित्रा ने मजिस्ट्रेट को बयान दिया है कि प्रिंसिपल जीएल बजाज नौकरी से निकलवाने के बाद भी उस पर फिजिकल रिलेशन का दबाव डालता रहा और कहा कि अगर उसने बात मान ली तो नौकरी दोबारा मिल जाएगी, वर्ना वह उसके बेटे को मरवा देगा।

First Published: Thursday, October 3, 2013, 22:33

comments powered by Disqus