Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 14:29
भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न भागों में अवैध रूप से संचालित दस सुरक्षा एजेन्सियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान एवं निजी सुरक्षा अभिकरण के तहत अपराधिक मामले दर्ज किए हैं। मामलों की जांच की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम.पी.द्विवेदी ने बताया कि निजी सुरक्षा एजेंन्सी के लिये लाईसेंस जारी करने एवं नियंत्रण का अधिकार पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल एवं निजी सुरक्षा एजेंन्सी शाखा को दिया गया है। उन्होंने बताया कि शाखा ने अवैध रूप से संचालित सुरक्षा एजेन्सियों का पता लगाने के लिये अभियान चलाया है।
द्विवेदी ने बताया कि अभियान के तहत पाया गया है कि सिंगरोली की सिक्युरिटी साल्यूशन इण्डस्ट्रियल सिक्युरिटी सर्विसेस और एस आर सिक्युरिटी सर्विसेस, इन्दौर की चेतन सिक्युरिटी सर्विसेज, भोपल की डिफेन्स सिक्युरिटी सर्विसेज और ए-वन सिक्युरिटी सर्विसेज तथा झाबुआ की डर्ट सिक्युरिटी एण्ड इन्वेस्टीगेशन सर्विसेस बिना लाइसेन्स के संचालित हो रही हैं। इन सभी के विरुद्ध सम्बन्धित जिलों में आपराधिक मामले दर्ज कर जांच का काम किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 14:29