नोएडा अदालत परिसर में अपराधी की गोली मारकर हत्या

नोएडा अदालत परिसर में अपराधी की गोली मारकर हत्या

ग्रेटर नोएडा : डकैती के एक मामले में नोएडा की जिला अदालत में पेशी के लिए लाए गए एक अपराधी की हमलावरों ने अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस अपराधी को यहां लेकर आयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि हमलावरों ने अपराधी को बिल्कुल पास से गोली मारी। जब दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमलावरों का पीछा करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने पिस्तौल दिखाकर उन्हें डराया। सिंह ने बताया कि हमलावरों ने गेट संख्या 2 से भागने की कोशिश की लेकिन कुछ वकीलों ने एक हमलावर को पकड़ लिया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कुछ महीने पहले संजय आनंद को गिरफ्तार किया था। वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल में बंद था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 22:42

comments powered by Disqus