जेडीयू में बगावत के सुर तेज, असंतुष्ट विधायकों ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

जेडीयू में बगावत के सुर तेज, असंतुष्ट विधायकों ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

जेडीयू में बगावत के सुर तेज, असंतुष्ट विधायकों ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चाज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना : लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नीतीश कुमार को कभी राखी बांधने वाली पूनम देवी ही अब उनके खिलाफ विरोध को झंडा उठा ली हैं। शुक्रवार को जेडीयू के आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

असंतुष्ट विधायकों की बैठक पूनम देवी के आवास पर हुई। असंतुष्टों की बढ़ती संख्या इस महीने निर्धारित राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव में जेडीयू के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। बिहार विधानसभा में अपने मौजूदा 117 विधायकों के दम पर पार्टी के लिए राज्यसभा की तीन सीटें जीतना समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से बागियों की संख्या बढ़ रही है उस स्थिति में क्रॉस वोटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ऐसा समझा जाता है कि खाली हुई तीन सीटों में से एक के लिए जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव संभावित प्रत्याशी हैं। यह सीट लोकसभा चुनाव में रामविलास पासवान, राजीव प्रताप रूड़ी और रामकृपाल यादव की जीत के बाद खाली हुई है। पटना जिले के दीघा से विधायक पूनम देवी के आवास पर बैठक में उपस्थित विधायकों में मदन साहनी, राजू कुमार सिंह, रवींद्र राय और ग्यानेंद्र सिंह ज्ञानू शामिल हैं।

पूनम देवा ने मीडिया से बातचीत में इस बात के साफ संकेत दिए हैं कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार के साथ पार्टी में रहना अब मुश्किल है। 50 विधायक हमारे साथ हैं। अभी हमने इस बात का फैसला नहीं किया है कि जेडीयू से अलग होकर कोई अलग मंच तैयार किया जाएगा या फिर भाजपा में शामिल होंगे। असंतुष्ट विधायक लगातार बैठक कर रहे हैं और जल्द ही अगली रणनीति को अंजाम दे दिया जाएगा।

First Published: Saturday, June 7, 2014, 08:57

comments powered by Disqus