Last Updated: Thursday, November 7, 2013, 23:13
श्रीनगर : आतंकवादियों ने गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गश्ती दल पर हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गयी।
सू़त्रों ने बताया कि यह हमला यहां से करीब 32 किलोमीटर दूर आज शाम अवंतीपुरा के पास पांडव पार्क के बाहर हुआ।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के जवान सड़क चालू करने वाले एक दल में शामिल थे।
सूत्रों ने बताया कि दोनों जवानों को काफी नजदीक से गोली मारी गयी और अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि किसी आतंकवादी धड़े ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अवंतीपुरा में पिछले तीन महीनों में यह दूसरी घटना है।
इसके पहले 28 अगस्त को मोटरसाइकिल पर सवार आतंकवादियों ने स्थानीय थाने के बाहर पुलिस के एक दल पर गोलीबारी की थी जिसमें दो असैनिक घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 7, 2013, 23:13