Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 12:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली से पहले पटना रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 10 बजे बम विस्फोट हुआ। इस बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है। यह धमाका प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर शौचालय में हुआ। रैली के मंच से 150 मीटर दूसरा धमाका, पहला धमाका पटना रेलवे स्टेशन पर हुआ। बिहार के डीजीपी के मुताबिक पटना में अलग-अलग जगहों पर पांच धमाके हुए हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अब तक 8 धमाके हुए हैं। 6 धमाके गांधी मैदान में हुए हैं। 9 जिंदा बम मिले।
बम निरोधक दस्ता भी मौक पर पहुंच गया है। मौके से एक जिंदा बम बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह सुतली बम विस्फोट था। हालांकि बड़े हादसे की खबर नहीं है। जिंदा बम को निष्क्रिय किया गया।
पुलिस ने स्टेशन को फिलहाल सील कर दिया है। बम धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी है।एनआईए की टीम पटना जाएगी। धमाके के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया। दो और टाइमर बम बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि मोदी के सभा स्थल गांधी मैदान से रेलवे स्टेशन ज्यादा दूर नहीं है। हुंकार रैली में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से लाखों लोग आज ट्रेन से पटना पहुंच रहे हैं। भाजपा ने रैली के लिए 14 ट्रेनें और तीन हजार बसों को बुक किया है।
First Published: Sunday, October 27, 2013, 11:17