Last Updated: Friday, May 30, 2014, 13:39

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र में एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 17 वर्षीय एक लड़की कल रात कहीं जा रही थी। रास्ते में मुकेश, अरविन्द, विक्रम और दुर्गेश नामक व्यक्तियों ने उसे पकड़ा और खेत में ले जाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को तड़पता छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 13:39