डीएएनपीपी का केंद्र से नगा शांति प्रक्रिया तेज करने का आग्रह

डीएएनपीपी का केंद्र से नगा शांति प्रक्रिया तेज करने का आग्रह

कोहिमा : डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नगालैंड पार्लियामेंटरी पार्टी (डीएएनपीपी) ने भारत सरकार और नगा राष्ट्रवादी समूहों से नगा राजनीतिक मुद्दे के जल्द समाधान के लिए जारी शांति प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध करने का निर्णय किया है।

यह प्रस्ताव मंगलवार को यहां स्टेट बैंक्वेट हॉल में आयोजित डीएएनपीपी की बैठक में पारित किया गया। यह बैठक टीआर जिलियांग के नगालैंड के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद डीएएनपीपी की पहली बैठक थी। उन्होंने नेइफिउ रियो का स्थान लिया जिन्होंने लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद 24 मई को पद छोड़ दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 12:30

comments powered by Disqus