Last Updated: Monday, January 6, 2014, 18:26
हैदराबाद: पृथक तेलंगाना राज्य के गठन संबंधित विधेयक पर बहस के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा में गतिरोध सोमवार को भी जारी रहा। कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) गतिरोध समाप्त करने में विफल रही। विधायकों का रुख जानने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भेजे गए आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक, 2013 पर बिना किसी बहस के सदन की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी स्थगित कर दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष एन.मनोहर की अध्यक्षता में हुई बीएसी की तीन घंटे लंबी बैठक में भी कोई सहमति नहीं बन सकी। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र) के विधायक अध्यक्ष के आसन के समीप एकत्र हो गए और राज्य को एक बनाए रखने की मांग करने लगे। तेलंगाना क्षेत्र के विधायक भी अपने स्थान पर खड़े हो गए और विधेयक पर तत्काल बहस की मांग की।
हंगामे के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और बीएसी की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री एन.किरण कुमार रेड्डी और विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू बैठक से दूर रहे और गतिरोध का कोई हल नहीं निकला।
बीएसी की बैठक के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन दो मिनट के भीतर ही स्थगित हो गई। हंगामे के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। अध्यक्ष ने सदस्यों से 10 जनवरी तक विधेयक में संशोधन पेश करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 18:26