तेलंगाना पर गतिरोध जारी, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

तेलंगाना पर गतिरोध जारी, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को आज अचानक तीन जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस सत्र में अब तक आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2013 मसौदा पर महत्वपूर्ण बहस शुरू नहीं हो सकी है ।

पिछले चार दिन से चल रहे गतिरोध को खत्म न होता देख विधानसभा अध्यक्ष एन. मनोहर ने दोपहर को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। इस कारण मसौदा विधेयक पर चर्चा की मांग करने वाले तेलंगाना सदस्य नाराज हो गए।

अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र के लिए एक नई समयसारणी की घोषणा की, जो 3 जनवरी से 23 जनवरी तक दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 3 जनवरी से 10 जनवरी तक और दूसरा चरण 16 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा। इससे संबंधित सकरुलर सदस्यों को जारी कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 15:51

comments powered by Disqus