Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 14:35
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा नेता नितिन गडकरी द्वारा यहां एक अदालत में दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मामले में बुधवार को जमानत के लिए मुचलका भरने से इनकार कर दिया। अदालत ने उनसे पूछा कि क्या वह ऐसा चाहते हैं कि उनके साथ कुछ विशेष तरह का व्यवहार किया जाए।
अपने खिलाफ जारी सम्मन के अनुपालन में अदालत में पेश हुए केजरीवाल ने मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा से कहा कि वह यह हलफनामा देने को तैयार हैं कि वह अदालत के समक्ष पेश होंगे। केजरीवाल ने हालांकि, जमानत हासिल करने के लिए मुचलका भरने से इनकार कर दिया। सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैं पूरी तरह सहमत हूं लेकिन वह (केजरीवाल) जमानत के लिए मुचलका क्यों नहीं भरेंगे। क्या समस्या है। एक प्रक्रिया है और हमें इस मामले में दूसरी प्रक्रिया क्यों अपनानी चाहिए।
मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैं सहमत हूं कि वह अदालत में पेश होंगे, लेकिन प्रक्रिया यह है कि किसी भी व्यक्ति को जमानत के लिए मुचलका भरना होता है। क्या आप चाहते हैं कि आपके साथ कोई विशेष तरह का व्यवहार किया जाए? (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 14:35