मानहानि शिकायत: केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के निर्देश

मानहानि शिकायत: केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के निर्देश

नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की ओर से दायर आपराधिक मानहानि शिकायत के संबंध में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को 21 मई को पेश होने का सोमवार को निर्देश दिया।

अदालत ने यह बात तब कही जब केजरीवाल आज अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्हें आरोपी के रूप में समन किया गया था, लेकिन वह इस आधार पर अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए कि वह लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता को आज निजी पेशी से छूट देने के केजरीवाल के वकील का आग्रह स्वीकार करते हुए उन्हें 21 मई को पेश होने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान गडकरी के वकील ने यह कहते हुए केजरीवाल के वकील के आग्रह का विरोध किया कि आप नेता को आज अदालत के समक्ष पेश होना चाहिए था। बहरहाल, अदालत ने मामले की सुनवाई 21 मई तक के लिए टाल दी। केजरीवाल ने ‘भारत के सर्वाधिक भ्रष्ट’ की सूची में गडकरी का नाम डाला था जिसपर गडकरी ने आप नेता के खिलाफ शिकायत दायर की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 13:06

comments powered by Disqus