दिल्‍ली: वसंत कुंज में भीषण आग से 500 झुग्गियां खाक

दिल्‍ली: वसंत कुंज में भीषण आग से 500 झुग्गियां खाक

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सुबह एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गयी जिससे 500 झुग्गियां खाक हो गईं। किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं मिली है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने के लिए 27 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक एके शर्मा ने कहा कि सुबह में 8.30 बजे आग लगने की खबर मिली और तुरंत ही घटनास्थल पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया। इलाके में खुले में रखे प्लास्टिक और लकड़ियों में भी आग लग गई। आग फैलने और झुग्गियों में रखे छोटे सिलेंडरों में विस्फोट होने से पूरे इलाके में काफी धुआं छा गया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 12:06

comments powered by Disqus