दिल्ली के बीजेपी नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे

दिल्ली के बीजेपी नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हर्षवर्धन ने कहा कि हम राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी संविधान के अनुरूप शासन नहीं कर रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि हम दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारती ने दक्षिण दिल्ली में एक कथित ड्रग एवं सेक्स रैकेट के खिलाफ एक अभियान का नेतृत्व किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 13:56

comments powered by Disqus